गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : पुलिस टीम ने राजू हत्या कांड का किया सफल अनावरण

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। स्वाट-सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मो0 नसीर उर्फ राजू हत्याकाण्ड का सफल अनावरण, 06 हत्याभियुक्त गिरफ्तार। पीड़ित मो0 सईद कुरैशी पुत्र स्व0 मो0 नसीम कुरैशी निवासी आलापुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि मेरे भाई मो0 नसीर कुरैशी उर्फ राजू अपने दोस्तों के साथ पीर बाबा की मजार कटरा गया था तथा रात्रि में घर वापस आते समय उच्च प्राथमिक विद्यालय बदनपुरवा स्कूल के पास चार व्यक्ति खड़े थे। चारों व्यक्तियों द्वारा मेरे भाई की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था।

उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश पर स्वाट-सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से अभियुक्तगण देशराज यादव पुत्र राम चन्दर यादव निवासी ग्राम भिठुहरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, शिव कुमार उर्फ टेनी पुत्र बच्चूलाल वर्मा निवासी ग्राम बदनपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, पवन कुमार पुत्र सन्तराम यादव निवासी ग्राम असमाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, सुनील पुत्र मन्शाराम निवासी ग्राम भिठुहरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, जगेसर पुत्र राम मूरत यादव निवासी भट्ठापुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, झब्बू यादव पुत्र स्व0 राजाराम यादव निवासी ग्राम बरगरहा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को असैनी मोड़ तिराहा से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के कब्जे-निशांदेही से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो डण्डा बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 34 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग कटरा में पीर बाबा की मजार पर लगे मेले को देखने गये थे। मेले में हो रहे कार्यक्रम में बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिल रही थी तो हम लोगों ने वहां के प्रधान के माध्यम से दो कुर्सी मंगवाई लेकिन दोनों कुर्सियां आने के बाद दबंगई के बल पर मृतक मो0 नसीर कुरैशी उर्फ राजू व उसके दोस्त बैठ गये। पूर्व में भी मृतक के द्वारा दबंगई की जाती थी। इसी बात को लेकर हम लोगों ने योजना बनाकर बदनपुरवा सरकारी स्कूल के पास मो0 नसीर उर्फ राजू को धान की सुरक्षा में गड़े डण्डों से मार कर हत्या कर दी और मृतक के शव को उठाकर पास के कुएं में डाल दिया। फिलहाल पुलिस ने घटना से संबंधित सभी अभियुक्तो को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।

Related Articles

Back to top button