सिद्धार्थनगर : सदर नगर पालिका की राजनीत गरमाई, समीकरण बिगडे़
राजेष शर्मा/दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर में जहां 6 प्रत्याशियों में जमकर कांटे की टक्कर हो रही थी वही जमील सिद्धकी एवं जफर के पर्चा वापसी के बाद सदर नगर पालिका की राजनीति डगमगा गई है। हर कोई नया तिकड़म अपनाने में लग चुका है जमील सिद्दीकी के समर्थक कहां जाते हैं
यह आने वाला समय बताएगा लेकिन यह निश्चित है कि सपा ने अपनी जीती हुई सीट संकट मे डाल दी है यह चर्चा लोगों की जुबान पर चल रहा है अब भाजपा बसपा में मुख्य कांटे की टक्कर लगी हुई है हो सकता है पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल मैदान मार ले यदि वे पुराने नौगढ़ के वोटरों को अपने पक्ष में रखने में कामयाब होते हैं तो चुनाव उनके भी फेवर में जा सकता है वहीं युवा चेहरे के रूप में सबकी जुबान पर आने वाले राजू सिंह भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विस्तारित क्षेत्र में अपना प्रभाव जमा पाते हैं और सभी ठाकुर एकजुट हो जाते हैं तो वह भी चुनाव जीतने में सफल हो सकते हैं जहां तक बसपा और भाजपा की बात है दोनों ही प्रत्याशी अपने मजबूत वोट बैंक के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं इस बार जहां बसपा काफी मजबूत नजर आ रही है ब्राह्मण प्रत्याशी होने के नाते सफलता प्राप्त होने की प्रतिशत बढ़ती नजर आ रही है भाजपा प्रत्याशी की बात की जाए तो नया चेहरा होने के नाते मेहनत दुगने रफ्तार से करना होगा और लोगों को विश्वास दिलाना होगा कि मैं एक अच्छे नेता के तौर पर आपका साथ दूंगा जहां तक नगर पालिका के वोटरों की बात है वह व्यक्तिगत रूप से लोगों को पसंद कर रहा है देखना है कि आने वाला समय में क्या होता है लेकिन मैदान से हट जाने से कई तिगड़म प्रत्याशियों के फेल होते नजर आए हैं मुस्लिम कैंडिडेट किस तरफ जाते हैं यह उन पर निर्भर करता है हार जीत में बड़ा अंतर इनके द्वारा ही तय होगा।