बलरामपुर : नगर पालिका बलरामपुर के सफाई कर्मियों ने बकाया वेतन आदि को लेकर बंद किया सफाई कार्य
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार दे पाने में नाकाम साबित हो रही है तो वही दूसरी तरफ विभिन्न विभागों में संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के बकाया वेतन देने में सरकार के पसीने छूट रहे हैं जिसके लिए इन युवा श्रमिकों को तरह-तरह के आंदोलनों आदि का सहारा लेना पड़ रहा है बताते चलें कि नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सैकड़ों आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपने बकाया वेतन के लिए कई दिनों से स्थानीय उच्चाधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं इसके बावजूद भी इन्हें कोई सफलता नहीं मिल रही है।
गत दिनों इन कर्मचारियों ने उप जिला अधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन देकर 1 सप्ताह में वेतन भुगतान कराने की मांग की थी इसके बावजूद भी अभी तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई उक्त कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पप्पू लाल ने बताया कि हम लोग अपनी समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलरामपुर से कई बार वार्ता कर चुके हैं इसके साथ अपर जिला अधिकारी बलरामपुर के साथ उप जिलाधिकारी सदर से वार्ता होने के बावजूद भी कोई परिणाम नहीं निकला ऐसे मे अगर शीघ्र ही हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो हमारे साथी अनिश्चित काल के लिए सफाई आदि का कार्य बंद करने के लिए मजबूर होंगे उक्त अवसर पर प्रमुख लोगों मेंमहेंद्र प्रताप सिंह आलोक दिनेश कुमार गुप्ता मदन गोपाल राजेंद्र कुमार वर्मा राहुल तिवारी नितिन कुमार पवन पांडे धर्मवीर मनीष कुमार धर्मेंद्र शुक्ला राजेश तिवारी सहित अनेकों सफाई कर्मी व कर्मचारी उपस्थित रहे।