अंबेडकरनगर : बिजली कटौती से गुस्से और गर्मी में उबल रहे लोग, कटौती व ट्रिपिंग से लोग परेशान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
अंबेडकरनगर। भीषण गर्मी में अपने उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने में असमर्थ है। कागजों पर जरूर 23 घंटे तक बिजली देने का दावा कर रहा है। हकीकत में दिन हो या रात, लाखों लोगों को भीषण गर्मी में बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। आसमान से आग बरस रही है और शहर से लेकर देहात तक बिजली संकट बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोग गर्मी से बेहाल हैं। रोजाना की बिजली कटौती संकट को और बढ़ा देती है।लोगों द्वारा बताया गया कि टांडा औझीपुर सब स्टेशन क्षेत्र में बिजली भी दिन में घंटों गुम रहती है जिससे परेशानी और दूनी हो जाती है। पसीने से तरबतर लोग दिन भर परेशान रहते हैं।
लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के भी आदेश को दरकिनार कर रहे हैं 7 से 8 घंटे लाइट मिलती है वह भी बीच-बीच में लाइट 20-20 मिनट 10 मिनट गायब हो जाती है लगभग 25000 की आबादी गर्मी से बेहाल कितने तो अस्पताल पहुंच गए लेकिन इनको कुछ फर्क नहीं पड़ता इस सब स्टेशन के रेंज में लगभग 25 से 30 गांव आते हैं सभी परेशान फोन कर करके यहां के कर्मचारी और अधिकारी अपनी ऑफिस में मस्त है ऐसी चलाकर इन्हें जनता से क्या लेना देना मरे या जिए यह तो करेंगे अपनी मनमानी बार-बार इनके खिलाफ शिकायत करने के बाद भी अभी तक एक्शन नहीं लिया जा रहा है ना कोई जानकारी ना जांच सब अधिकारी अपने-अपने में मस्त जनता जो है जाए तो जाए कहां किसके पास फरियाद करें सुनने वाला तो कोई हो ग्रामीणों ने मांग की इस समस्या को संज्ञान में लेकर इस पर उचित से उचित कार्रवाई करें करने वाले गर्मी में भी बिजली की व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित करने का कष्ट करें।