सिद्धार्थनगर : निःशुल्क ओपीडी तथा पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बर्डपुर/सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वीं वाहिनी सिद्धार्थनगर के सीमा चौकी ककरहवा के कार्यक्षेत्र के वाइब्रेंट गांव ककरहवा के दूल्हा खुर्द गांव में गुरुवार को ओपीडी तथा पशु चिकित्सा शिविर लगाकर निःशुल्क पशु चिकित्सा प्रदान किया गया। एसएसबी द्वारा भारत-नेपाल की सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों मे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को 43वीं वाहिनी एसएसबी सिद्धार्थनगर द्वारा सीमा चौकी ककरहवा के कार्यक्षेत्र के वाइब्रेंट गांव ककरहवा के दूल्हा खुर्द गाँव में डा0 ए0के0 सिन्हा कमान्डेंट/पशु चिकित्सक, सीमान्त मुख्यालय स0सी0बल लखनऊ के द्वारा ओपीडी तथा पशु चिकित्सा शिविर लगाकर निःशुल्क पशु चिकित्सा प्रदान किया गया, जिसके दौरान सीमावर्ती 05 गांव के कुल 31 पशु मालिकों के 172 पशुओं का स्वस्थ्य परिक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया।
डा0 ए0के0 सिन्हा कमान्डेंट/पशु चिकित्सक, सीमान्त मुख्यालय, स0सी0बल, लखनऊ के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि मौसम में बदलाव होते ही मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं को भी कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। गर्मी बढ़ते ही पशुओं का अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है और उनके खान-पान और रहन-सहन के बारें में बताया गया। उपरोक्त आयोजन के दौरान 43वीं वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा से विक्रम सिंह सहायक कमान्डेंट, समवाय कमान्डर ककरहवा, निरीक्षक अशोक मीणा, मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा रविन्द्र सिंह, आरक्षी पशु चिकित्सा रोहित व वाहिनी कर्मिकों के साथ-साथ अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहें।