गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

मोहम्मद साजिद रजा ने जवाहर नवोदय विद्यालय का निकाला एंट्रेंस एग्जाम

क्षेत्र में खुशी का माहौल जगह जगह हो रही है चर्चाएं

सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा कमिया के मुफ्ती बरकत के छोटे बेटे मोहम्मद साजिद रजा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के एंट्रेंस एग्जाम को पास कर कक्षा 6 के लिए प्रवेश किया है। मोहम्मद साजिद रजा के परिवार, गांव व आस पास के क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है तथा ग्राम वासियो ने बधाइयां दी और मोहम्मद साजिद रजा के उज्जवल भविष्य की कामना की। मोहम्मद साजिद रजा के पिता ने बताया कि मोहम्मद साजिद रजा बचपन से पढ़ने लिखने में बहुत अच्छी रुचि रखता है, और हम लोग आशा करते हैं कि हमारे गांव का नाम मोहम्मद साजिद रजा भविष्य में रोशन करेगा। आपको बताते चलें कि मोहम्मद साजिद रजा के पिता मुफ्ती बरकत इटवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जामिया अहले सुन्नत इमदादुल उलूम मटेहना में एक शिक्षक के रूम में काम करते हैं, और मां घर का काम काज सभालती हैं। मोहम्मद साजिद रजा के बड़े भाई भी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं इसलिए मोहम्मद साजिद रजा भी अपने बड़े भाइयों को देखकर पढ़ाई में मन लगाता रहा, और मन इस तरह लगाया कि अब बड़े बड़े यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम देता है, और (इंसाल्लाह) निकाल भी लेता है। ऐसे ही छात्र मिलकर हमारे देश का नाम रोशन करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!