डुमरियागंज : मेडिकल असेसमेंट कैंप में दिव्यांग बच्चों की हुई जांच
इन्सर्ट - दिव्यांग छात्रों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करें शिक्षक- बीईओ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत 6 वर्ष से 14 वर्ष के बीच के दिव्यांग बच्चों की मेडिकल जांच हेतु मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन डुमरियागंज स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में शुक्रवार को किया गया। जिसमें उपस्थित चिकित्सकों ने दिव्यांग बच्चों की जांच की। विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के जांच हेतु आयोजित इस कैंप में कुल 160 बच्चों की जांच की गई। जिसमें हेरिंग,गूंगे बहरे, बोलने सुनने वाले बच्चों 60, ऑर्थाे के 30, आँख के 40, व मानसिक के 30 बच्चे शामिल रहे। दिव्यांग कुल बच्चों में 85 बच्चों का सर्टिफिकेट बनाया गया तथा 25 बच्चे रेफर किए गए। इस मौके पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करुणापति त्रिपाठी ने कहा कि जिन बच्चों की जांच किन्हीं कारण वश कैंप में नहीं हो पाई है। अगले कैंप में उनकी जांच चिकित्सकों की उपस्थिति में की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्रों को सरकार द्वारा तमाम सुविधा दी जा रही है।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने कहा कि दिव्यांग छात्राओं को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य शिक्षक करें तथा ऐसे बच्चों का उत्साह बढ़ाये। इसके अलावा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी अभिभावकों तक पहुंचाने का कार्य करें। इस मौके पर डॉक्टर अंगद वर्मा ऑर्थाे सर्जन, डॉ राकेश वर्मा आई सर्जन, डॉक्टर संजय कुमार शर्मा ई एन टी सर्जन, गणेश गौड़, रामकुमार चौधरी, अंजनी सिंह, नसीम अहमद, अगेय गौतम, रामपाल वर्मा, अशोक कुमार, गंगाराम, राघवेंद्र मिश्रा, अभिषेक सिंह, अमित मिश्रा, प्रेम प्रकाश चौबे, पंकज गुप्ता, धर्मराज दुबे, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के चिंताराम चौधरी, सोनी मिश्रा, सिस्टर प्रमिला आदि लोग मौजूद रहे।