उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : लायंस क्लब एंव लायंस इण्टरनेशनल फ़ाउंडेशन ने 600 कम्बल खाद्य सामग्री पैकेट वितरित किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। लायंस क्लब एंव इन्टरनेशनल फाउन्डेशन से मंडल को भेजी गई सहायता राशि से (600 कम्बल तथा 600 पैकेट खाद्य सामग्री) का वितरण बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के निर्धन परिवारों के मध्य किया गया। ग्राम हँसु आडोल में लगभग 250 लोगों तथा ग्राम कान्ध्भारी में लगभग 350 लोगों को कम्बल व खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक पल्टूराम, उप मंडलाधीश द्वितीय लायन परमजीत सिंह, ज़ोन चेयरपर्सन लायन अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष लायन के.के.वाजपेयी, सचिव लायन अशोक गुप्ता, लायन प्रीतपाल सिंह, लायन बी.एन.ठाकुर, लायन उमेश अग्रवाल, लायन प्रदीप अग्रवाल, लायन पराग बोस, लायन संजय मिश्र, लायन ओ.पी.एस. यादव, पवन शुक्ला, एडवोकेट तथा ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।