उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
स्वती मिश्रा का जादू चढ़ा लोगों के सर ,मेरे राम आए हैं
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव के पहले दिन मेरे राम आए हैं फेम कलाकार स्वती मिश्रा के गानों पर लोग झूमते नजर आए स्वती मिश्रा ने मेरे झोपड़ी में राम आए हैं को लेकर जहां अपनी प्रस्तुति दी तो वहीं पग पग लिए जा तोहरी बगिया गाकर लोगों का मन मोह लिया।
आम जनता के मांग पर कौने दिशा में लेकर चला रे बटोहिया गाकर लोगों को खुश कर दिया तो अमवा बहतिया गा कर भी लोग का मन बहलाया कुल मिलाकर स्वती मिश्रा का जादू सर पर चढ़ता जरूर नजर आया।