बस्ती : संघर्ष समिति के सदस्यों की ने किया बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। चारों बार एसोसिएशन बस्ती के अध्यक्षों के पास प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बस्ती का पत्र आने पर जनपद बार ,यंग बार, कमिश्नर बार एवं सिविल बार एसोसिएशन बस्ती के पदाधिकारी का और संघर्ष समिति के सदस्यों की मीटिंग स्वर्गीय बाबू सुमित्रानंदन श्रीवास्तव एडवोकेट की पुस्तकालय के हाल में संपन्न हुई बैठक में श्री गोपेंद्र अग्रहरि (एडवोकेट) वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिव बाव एसोव बस्ती ने प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बस्ती द्वारा वादकारियों एवं सम्मानित अधिवक्ता गणों के साथ किया जा रहे अभद्र व्यवहार एवं उत्पीड़न से उत्पन्न होने वाली विपरीत परिस्थितियों के कारण उनके न्यायालय के कार्य बहिष्कार पर विशेष बल देते हुए यह विचार प्रकट किया कि जब तक इनका ट्रांसफर नहीं हो जाता तब तक हम इनके न्यायालय में काम नहीं करेंगे जिसका समर्थन महामंत्री
सिवबावएसोव बस्ती दयाशंकर दुबे, लोकप्रिय महामंत्री जनपद बार रवि शंकर शुक्ला, अध्यक्ष यंग बार शेषनाथ पाठक, उपाध्यक्ष संघर्ष समिति विजय कुमार चौधरी, डॉ अजय पांडे एडवोकेट, पूर्व महामंत्री उपेंद्र दुबे, पूर्व महामंत्री जनपद बार रमेश चंद पांडे, पूर्व अध्यक्ष जनपद बार रजनीश दुबे, श्री राम कृपाल चौधरी, विमलेंद्र त्रिपाठी, बद्री प्रसाद दुबे अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन इत्यादि सैकड़ो सम्मानित अधिवक्ताओं ने करते हुए यह प्रस्ताव पास कराया की जब तक कुमारी अनुराधा रानी प्रधान न्यायाधीश का ट्रांसफर नहीं हो जाता तब तक सम्मानित ’अधिवक्ता गण उनके न्यायालय’ का बहिष्कार करते रहेंगे प्रस्ताव प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय को भेजते हुए इसकी सूचना माननीय जनपद न्यायाधीश को भी दी गई।