उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : 15 वर्षीये छात्र बाढ़ में बहा अभी तक पता नहीं
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। मदरसा जामिया अतिकिया अरविया कालेज इटवा चौराहा तुलसीपुर का 15 वर्षीये छात्र शहबाज अली पुत्र अब्बास अली ग्राम पुरुसोत्तम पुर तुलसीपुर निवासी अपनी मौसी. मौसा के घर नन्द नगर घूमने गया था।
दो दिन पहले बाढ़ में बह गया जिसकी निरंतर तलाश की जा रही है लेकिन मिल नहीं रहा है उसके पिता अब्बास अली ने लोगों से निवेदन किया है कि किसी को कहीं दिखाई दें तो बताने का कष्ट करें उन्होंने एक मो. नंबर भी सूचित करने के लिए दिया है 9451858260 पर सूचित करें।