बहराइच : आइजीआरएस पोर्टल पर लेखपाल ने फर्जी जियो टैग कर लगाई आख्या रिपोर्ट
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। प्राप्त जानकारी अनुसार बीते दिनों में मिहीपुरवा तहसील के ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर रतिराम पुत्र विशेषर नवसृजित राजस्व गांव भवानीपुर ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अपने पट्टे की भूमि के लिए खतौनी की मांग किया था। जिस पर सुनवाई करते हुए डीएम ने तहसीलदार को जांच कर मामले के निस्तारण के लिए निर्देशित किया था। जब पीड़ित ने अपने मामले का स्टेटस जानने के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर चेक करवाया तो उसमें जो आख्या रिपोर्ट लगाई गई थी वो भवानीपुर गांव के बजाय किसी अन्य गांव का फोटो फर्जी जीओ टैग करके लगाया गया जबकि फोटोग्राफ में जी0ओ0 टैग का डाटा क्रॉप कर दिया गया। व्यक्ति ने बताया कि आख्या में बताया गया है कि राजस्व परिषद के आदेशानुसार खतौनी का विवरण किया जाएगा जबकि राजस्व परिषद के एक पत्र में खतौनी जारी करने की बात कही गई है।तहसीलदार अम्बिका चौधरी ने बताया कि लेखपाल नए हैं उन्हें ट्रेनिंग नही मिली है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सत्यापन किया जा रहा है जल्द ही जल्द ही खतौनी जारी कर दी जाएगी।