गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : प्राचार्य ने प्रतिभाग करने के लिए दीं शुभकामना तथा सड़क सुरक्षा के मानकों पर विस्तार से डाला प्रकाश

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों ष्रानी लक्ष्मीबाई इकाई एवं स्वामी विवेकानन्द इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2024 पर भाषण प्रतियोगिता अपराह्न 02.00 बजे से बुधवार को महाविद्यालय के सभागार में आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शुभलक्ष्मी, संजय, अनुष्का दीक्षित, रवि कुमार आदि ने प्रतिभाग किया। निर्णायक समिति के सदस्य डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, डॉ0 उमा शंकर प्रसाद यादव और डॉ0 जय नारायण तिवारी के द्वारा त्वरित निर्णय देते हुए प्रथम स्थान पर रवि कुमार (बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से संजय (बी0एस0सी0 पंचम सेमेस्टर) एवं अनुष्का दीक्षित (एम0 ए0 प्रथम सेमेस्टर) व तृतीय स्थान पर शुभलक्ष्मी (बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर) को विजयी घोषित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गयीं, तत्पश्चात प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को आशीर्वचन देते हुए प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी तथा सड़क सुरक्षा के मानकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राम किशोर सिंह, डॉ0 ए0के0 सिंह, डॉ0 अजय कुमार सिंह, मेजर डॉ0 मुकेश कुमार, डॉ0 प्रवीण कुमार डॉ0 अमित सिंह, मनीष मिश्रा, आनन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button