तुलसियापुर : विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर शोहरतगढ़ विधायक ने दिया ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसियापुर। उत्तर प्रदेश के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर शोहरतगढ़ विधायक ने संबंधित मंत्री को ज्ञापन दिया। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास को लेकर जनप्रतिनिधि विधायक विनय वर्मा ने कहा कि आवश्यक मूलभूत सुविधाओं व विकास कार्यों ( पानी की टंकी, तालाबों का सौंदर्यीकरण, गोशाला का निर्माण, सोलर लाईट आदि) का निर्माण व क्रियान्वयन हेतु प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र सौंप दिया हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उक्त पत्र को संज्ञान में लेकर विभाग द्वारा उक्त विकास कार्यों का निर्माण जल्द ही हमारे विधानसभा के शोहरतगढ़ नगर एवं बढ़नीनगर में क्रियान्वयन कर दिया जायेगा।
जनहित में लाभकारी इन सुविधाओं को मुहैया कराने में हमारे अनुरोध को स्वीकृति पत्र देने हेतु नगर विकास मंत्री ए के शर्मा जी को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ। उन्होंने यह भी कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सरकारी जमीन की आवश्यकता है जिसके लिए मैंने संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र दे दिया हूँ। मैं पूरा प्रयास करूँगा की क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार मिले।