सिद्धार्थनगर : बार्डर के गांव भदवा परसौना में हुई सुरक्षा समिति की बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर/शोहरतगढ़। भारत नेपाल सीमा के गांव भादमुस्तहकम चौराहा पर थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में आए लोगों को सम्बोधित करते हुए पुलिस ने कहा कि मानव तस्करी रोकने के लिए व्यक्ति को डराकर, बल पूर्वक दोषपूर्ण तरीके से कोई काम करवाना, एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने या बंधक बनाकर रखना मानव तस्करी कहलाता है। मानव तस्करी में महिलाएं व लड़कियां सबसे ज्यादा असुरक्षित है। उनकी तस्करी यौन शोषण के लिए की जाती है। गांवों में गरीबी और अशिक्षा, बंधुआ मजदूरी, व्यापार, सामाजिक असमानता, क्षेत्रीय लैंगिक असंतुलन, बेहतर जीवन की लालसा, सामाजिक सुरक्षा की चिंता मानव तस्करी के तमाम कारक है।मानव तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम और सीमा क्षेत्र में सुरक्षात्मक उपाय विषय पर लोगों को जागरुक किया गया।इतना ही नहीं सीमा पर स्थित गांव के लोग देश विरोधी गतिविधियों, आतंकवादी गतिविधि जैसे मामले की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस चौकी व थाना को सूचित करे।
चौकी इंचार्ज खुनुवां जगत नरायन यादव ने कहा कि भारत नेपाल सीमा से होकर मादक पदार्थ व नशीली दवाओं की तस्करी अब लाइलाज बीमारी बन गई है। घर के लोगों को नशे का समाज व परिवार पर क्या असर पड़ता है। युवाओं से खुलकर बात करनी चाहिए। इस अवसर पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार, प्रधान सद्दाम, राजन सिंह, मोहम्मद हसन, हेड कांस्टेबल मोहम्मद खुर्शीद, राजेश कुमार व बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने बैठक में भाग लिया।