बांसी : बांसी में शीशम के पेड़ पर लटकती मिली लाश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी। कोतवाली छेत्र में राप्ती नगर मोहल्ले के पूरब कुदारन भट्ठे के दक्षिण शीशम के पेड़ पर मफलर के फंदे से तिवारीपुर निवासी दिलीप यादव की लाश लटकती हुई मिली जिसकी सूचना बांसी कोतवाली पुलिस को होने पर लाश को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।
सोमवार कि सुबह कुदारन भट्ठे, जिसका अस्तित्व समाप्त हो चुका है उस मैदान पर नित्य कि भाती आस पास के लड़के क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचे और सुबह मारनिंग वाक करने वाले लोग भी मैदान में टहलने के लिए पहुंचे तो मैदान के पूरब और दक्षिण कोने पर एक शीशम के पेड़ पर मफलर के फंदे से लटकता हुआ एक युवक दिखा नजदीक जाकर लोगों ने देखा तो वह मर चुका था। कुछ देर में घटना कि जानकारी आस पास के लोगों को लग गई धीरे धीरे सैकडो लोग मौके पर पहुंचे गए और पेड़ पर लटक रहे युवक कि पहचान लोगों ने तिवारीपुर निवासी हरी राम के छोटे पुत्र दिलीप यादव के रुप में हुई। घटना कि जानकारी पुलिस को होने पर लगभग एक घंटा देर से पहुंच कर लाश को पेड़ से उतारकर पंच नामा कर अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। घटना कि स्थिति को देखकर लोगों के बीच हत्या और आत्महत्या को लेकर चर्चा होती रही। इस सन्दर्भ में कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि घटना कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया गया है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का हि दिख रहा है पी एम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।