सिद्धार्थनगर : डायट प्राचार्य के निर्देशन में बीईओ डायट मेंटर एआरपी एसआरजी की हुई बैठक
कर्सर.................समन्वित प्रयास से ही बनेगा निपुण जनपद रू डाइट प्राचार्य
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुण भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी के सभागार में बीईओ डाइट मेंटर ए आर पी, एस आर जी की बैठक डायट प्राचार्य राम मूरत के निर्देशन में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि शिक्षकों को मोटिवेट करे सभी लोग समन्वित रूप से टीम भावना के साथ काम करें सकारात्मक रूप से अच्छे काम करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करें शिक्षक संकुल की बैठकों में सभी महत्वपूर्ण एजेंडा वार बिंदुओं को शिक्षकों के साथ साझा करें जिससे उनका क्रियान्वयन सभी विद्यालयों में हो सके।
निरीक्षण व पर्यवेक्षण का उद्देश्य शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाना होना चाहिए बच्चों का आकलन कर उनके उपचारात्मक शिक्षण हेतु आवश्यक कार्य करें शिक्षकों के साथ योजना बनाकर बुनियादी साक्षरता एवं शिक्षण गतिविधियों का संचालन कर ही विद्यालय को निपुण बनाया जा सकता है। बैठक में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सपोर्टिव सुपरविजन, साप्ताहिक कार्यक्रम के संचालन, शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका आदि की उपलब्धता, हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव मनाए जाने, शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना दीक्षा पर ट्रेनिंग की स्थिति आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में बीईओ कमला प्रसाद महेंद्र कुमार अरुण कुमार बिंदेश्वरी प्रसाद डायट मेंटर मंजुला यादव, सतीश धवन ,महेंद्र कुमार यादव ,प्रतिभा सिंह एआरपी पशुपति नाथ दुबे, प्रमोद त्रिपाठी, शशिकांत त्रिपाठी, विक्रांत त्रिपाठी ,सुरेंद्र प्रसाद, मनोज पांडेय, संघशील बौद्ध मुस्तन सेरुल्लाह रामसेवक गुप्ता प्रेम चंद व अन्य ए आर पी व क्वालिटी क्वार्डिनेटर उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डायट मेंटर अनुराग श्रीवस्तव ने किया।