शोहरतगढ़: ई०ओ० की अगुवाई में चला सफाई अभियान
कर्सर.............अभियान चलाकर हो रही है शोहरतगढ़ कस्बे की नालियोंए सड़को की साफ.सफाई
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ कस्बे में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मच्छरों से बचावए साफ सफाई रखनेए संक्रामक रोग से बचने और लड़ने के तरीके के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि स्वस्थ्य समाज के लिए साफ़ सफाईए रहन सहनए शुद्ध खान.पान का होना बहुत आवश्यक हैं। अपने आस पास सफाई रखे तो कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं। अभियान के तहत लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। उसमें जन सहयोग भी आवश्यक हैं। विदित हो कि संचारी रोगों जैसे डायरियाए कालराए डेंगूए दिमागी बुखार इत्यादि से बचाव के लिए नगर में वृहद स्तर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बृहद साफ.सफाईए ब्लीचिंग मिक्स चूना छिड़कावए सैनिटाइजेशन एंटी लारवा का छिड़कावए कूड़ा उठानए नालियों की की सफाईए जलजमाव आदि आदि हेतु कारवाही कर सुदृढ़ व्यवस्था किया जा रहा है। उपर्युक्त कार्य में सफाई नायक श्रीनिवास और उनके सहयोगी के रूप में मुकेश और आउटसोर्सिंग कर्मचारी मनोज आदि लगे रहे।