सिद्धार्थनगर : विद्यालय के ऊपर से विद्युत तार, हो सकती है घटना
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सोहास,सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र उसका बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहास खास के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ऊपर से कुछ लोग विद्युत तार अपने घर में प्रयोग करने के लिए ले गए हैं। जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।क्योंकि विद्यालय में छोटे छोटे बच्चे विद्याध्ययन करते हैं। समय समय पर बच्चे विद्यालय प्रांगण में प्रार्थना व खेलते कूदते रहते हैं। ऐसी स्थिति में विद्युत तार कभी भी टूटे या कहीं से करंट आपूर्ति हो जाय तो अनहोनी हो सकता है।
ग्राम पंचायत सोहास खास के सोहास चौराहे के पास स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से कस्बे के कुछ लोग विद्युत तार लेकर गए हुए हैं। जो हवा, धूप, पानी इत्यादि से कमजोर होकर तार गिर सकता है। जिसकी टूट कर गिरने की संभावना हमेशा बनी रहती है, या करंट उतरने की भी सम्भावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में बच्चे खेलने कूदने कहाँ जांय।जबकि समय समय पर छात्र विद्यालय प्रांगण में प्रार्थना, व खेल कूद करते रहते हैं। उक्त विद्युत तार घातक साबित हो सकता है।जबकि सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को नित नये अत्याधुनिक तकनीक से पठन पाठन करा रही है। लेकिन कुछ लोग रंग में भंग डालते हुए विद्यालय के ऊपर से केबल तार ले गए हैं। जो विद्यालय परिवार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।