आदर्श नगर पंचायत पयागपुर में भूपगंज बाजार के मोहल्लों के नालियों की सफाई का कार्य हुआ शुरू
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर / बहराइच | लगभग एक वर्ष बीतने के बाद आदर्श नगर पंचायत पयागपुर के भूपगंज बाजार के पयागपुर कोट बाजार रोड पर वार्ड नंबर एक में कुस बंधियन टोला में बनी हुई नालियों की साफ सफाई का कार्य सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मियों की सहयोग से शुरू हो गया ; जिसमें ब्लॉक के तरफ जाने वाली सड़क पर कूड़ा उठाने और नालियों में पड़ी सिल्ट को निकालने का काम शुरू कर दिया गया ; जिससे अब लोगों की उम्मीद एवं आशाएं एक बार फिर बलवती हो गई हैं | नालियों की सफाई होने से मोहल्ले वासियों के चेहरे पर रौनक देखी गई; अब जाकर मोहल्ले वालों को बज बजाती नालियों और सड़क पर फैले हुए पानी से निजात मिलना शुरू हो गया | नालियों की सफाई सुपरवाइजर अनूप शुक्ला के नेतृत्व में सफाई कर्मी शिवपाल ,राजेंद्र ,भोलानाथ, ननके ,मुंशी ,राघव के द्वारा किया गया | आने वाले दिनों में आदर्श नगर पंचायत का कायाकल्प नगर पंचायत वासियों को देखने को मिलेगा |