उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : जिला कृषि अधिकारी ने की छापेमारी, लाइसेंस किया निरस्त
कर्सर................जायसवाल बीज भण्डार के दुकान नही दिखा पाए रजिस्टर और पॉश मशीन
अनंत मिश्रा/दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। उसका बाजार कस्बे में जिला कृषि अधिकारी के छापेमारी से सभी कृषि दुकानों में हड़कंप मच गया और जायसवाल बीज भण्डार में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल लाइसेंस निरस्त कर दिए यूरिया खाद और डाया खाद का सैंपल जांच के लिए लिए।
कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि भ्रमण के दौरान दो किसान कृषि दुकान से तभी किसानों से पूछा गया तो दुकान पर पहुंचकर पूछ ताछ जारी की तभी दुकान के मुंशी द्वारा कुछ नही बताया गया और काफी देर तक इंतजार करने पर न ही रजिस्टर दिखाया गया और न ही पॉश मशीन और अन्य स्टॉक भी बरामद किया गया तत्काल दुकान का लाइसेंस निरस्त कर चार दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया न देने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।