सिद्धार्थनगर : मन की बात के दस वर्ष पूरे, पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 114वें एपिसोड का प्रसारण हुआ। रविवार को बिथरिया बूथ संख्या 215 पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को एलईडी टीवी के माध्यम से सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे श्मन की बातश् कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। अपने 114वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि यह एपिसोड भावुक करने वाला है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 2014 में 3 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी। उस दिन विजयादशमी का दिन था। यह बेहद सुखद संयोग है कि इस बार 3 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है। पीएम मोदी ने कहा कि श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जब तक चटपटी और नकारात्मक बात न हो तब तक तवज्जों नहीं मिलती है। मगर मन की बात कार्यक्रम ने साबित किया है कि देश के लोगों में सकारात्मक जानकारी की कितनी भूख है। कार्यक्रम के उपरांत पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि ग्रामीण अंचलों में लोग अपनी कला-संस्कृति, परम्पराओं और अमूल्य विरासत को सहेजने में अपने सामर्थ्य के अनुरूप योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से गर्व के साथ इसे देश-दुनिया के सामने रखते हैं। इससे हम देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले ऐसे सभी प्रयासों और नवाचारों के बारे में जान पाते हैं और प्रेरित होते है। उन्होंने सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातों को आत्मसात करने की बात कही। इस दौरान मधुसूदन अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, रघुनंदन पाण्डेय, राजन अग्रहरि, लक्की शुक्ला, डम्पू पाण्डेय, गुड्डू अग्रहरि आदि मौजूद रहे।