प्रतापगढ़ : पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का किया प्रयास
दैनिक बुद्ध का संदेश
प्रतापगढ़। पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने अपने दो वर्षीय पुत्र के संग ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव की रहने वाली दीक्षा सिंह पत्नी सूरज सिंह का मायका जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के गौरा पट्टी गांव में है। दीक्षा का विवाह तीन वर्ष पहले सूरज सिंह के साथ हुआ था। उसके दो वर्ष का एक बच्चा है।
विवाहिता का आरोप है कि उसका पति विवाह के बाद से ही उसे प्रताड़ित करते हैं। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहती है। रविवार को शाम उक्त विवाहिता अंतू रेलवे स्टेशन पहुंची उस समय वाराणसी से दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म पर आ रही थी अचानक विवाहिता ने अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ ट्रेन के सामने कूद पड़ी। तब तक स्टेशन पर मौजूद लोगों ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर महिला को पकड़कर ट्रैक से बाहर निकाला। ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। सूचना पर अंतू पुलिस मौके पर पहुंची तथा विवाहिता को अपने साथ थाने ले आई। उक्त महिला को परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।