गोंडा : नवाबगंज पुलिस ने हत्या के अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दैनिक बुद्ध का संदेश
नवाबगंज विश्नोहरपुर। गोंडा क्षेत्र के घूसे तिवारी पुरवा में बीते 24 जुलाई की रात पारिवारिक विवाद में भाई की पत्नी को चाकू से मारकर हत्या कर फरार युवक को नवाबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर ब्रहस्पतिवार को न्यायालय रवाना कर दिया। नवाबगंज गिर्द के घूसे तिवारी पुरवा में बीते 24 जुलाई की रात महेंद्र नाथ उर्फ़ रामू व उनके भाई श्याम नारायण के बीच रात्रि 9 बजे के करीब आपसी विवाद हो गया था। जिसमें रामू छोटे भाई पर चाकू से वार करने लगा था पति को बचाने आयी पत्नी लालमती को भी जेठ ने चाकू से वार कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान लालमती की मौत हों गयी थी। पति श्याम नारायण की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए फरार चल रहे रामू की तलाश में टीमें लगा दी थी। थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार को फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया।