उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली
रायबरेली : चोरों के हौसले बुलंद सराय मुगला गांव में एक ही रात में दो घरों में अलग-अलग हुई चोरियां
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। थाना मिलरिया क्षेत्र के अंतर्गत सारय मुगला गांव में कल रात 31/05/2024 को रात में ही दो घरों में अलग-
अलग हुई चोरी दिनेश कुमार गुप्ता अपने घर में अपने कमरे में सोए हुए थे तभी चोरों ने उनकी मां के कमरे का ताला तोड़ कर जेवरात एवं नगदी उड़ा ले गए, चोरों के हौसले इस क़दर बुलंद हैं कि एक रात में ही दुसरे घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया मौके पर पहुंची थाना मिलएरिया पुलिस जांच पड़ताल मैं जुटी।