गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़

मनकापुर : हकीकुल्लाह चौधरी महाविद्यालय घारी घाट गोंडा में छात्रों को बाँटा गया टैबलेट/स्मार्टफोन


दैनिक बुद्ध का संदेश
मनकापुर,गोण्डा। योगी सरकार की मेधा उन्नयन कार्यक्रम के तहत मेधावी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा बढ़ाने तथा उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के क्रम में कॉलेज ऑफ़ फॉर्मेशी के डायरेक्टर डॉ जावेद अख्तर खान हकीकुल्लाह चौधरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय घारीघाट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर बीए तृतीए वर्ष व,एम ए के लगभग 281 चयनित छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।

डॉ जावेद अख्तर खान ने उपस्थित छात्र -छात्राओं एवम अभिभावकों को संबोधित करते हुए केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा छात्रों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं को बतलाते हुए कहा छात्र खूब मन लगाकर पढ़े भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर तरह से आपके साथ है, भाजपा सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ छात्र -छात्राओं के लिए विभिन्न योजनाओं से लाभ पहुंचाकर हर तरह से उनकी मदद को तत्पर है, इस अवसर पर मौजूद रहे मोहम्मद कमाल चौधरी प्रबंधक, डॉक्टर अनिल कुमार राय प्रधानाचार्य, डॉ प्रभाकर पांडेय ,डॉ प्रमोद कुमार दुबे, महेश कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार गौड, महेश कुमार यादव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार मिश्रा, शिव शंकर यादव, ज्योति पाण्डेय,रामनरेश प्रताप पटेल, रामकिशन निषाद, मोहन पांडे, एजाज अहमद, मनोज निषाद, तिलकराम उमेश, कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button