गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : देवां सी.एच.सी.में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सोलह दिसंबर को होगा धरना प्रदर्शन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने स्वास्थ्य केंद्र देवा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी सोलह दिसंबर को धरना प्रदर्शन हेतु संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुरु सहाय निगम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्यारह सूत्रीय मांगों में दर्शाया गया है कि अल्ट्रासाउंड, नार्मल डिलीवरी, आयरन इंजेक्शन से लेकर कुत्ता काटने वाले इंजेक्शन लगवाने तक मरीजों से अवैध रूप से पैसा वसूला जाता है।

यहां तक की आशा बहुओं का भी दोहन मानदेय देने में जिम्मेदार स्टाफ द्वारा किया जाता है जिसके संबंध में संगठन द्वारा कई बार स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है जिसके बाद भी अवैध रूप से वसूली चरम पर है। इसी को देखते हुए जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा सोलह दिसंबर को विशाल धरना प्रदर्शन करने को तैयार हो गया है। ग्यारह सूत्रीय मांगों में संगठन द्वारा यह भी दर्शाया गया है कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देने से लेकर धरना प्रदर्शन के बाद भी अगर संगठन के किसी भी पदाधिकारी व सदस्यगणों पर किसी प्रकार की भी अनुचित बात हुई तो उसकी सारी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन पर होगी। धरना प्रदर्शन के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जमुना सिंह। जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष हरख दिनेश कुमार, राम कुंवर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button