बहराइच : माध्यमिक शिक्षक संघ ने 23 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच के कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने की। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने शिक्षकों को एकजुट रहने की आवश्यकता पर बल दिया। कोषाध्याय डॉक्टर जसवंत सिंह ने कार्यालय स्तर पर उत्पन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उनके तुरंत निदान करने की मांग रखी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पाठक एवं मंत्री विजय उपाध्याय ने संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के समर्थन की घोषणा की।
धरने का संचालन जिला मंत्री शशींद्र पाठक ने किया और आए हुए शिक्षकों से एकजुट रहकर संघर्ष करने की अपील की। धरने में भीम सिंह, गिरिजा शंकर पांडे, बैजनाथ सिंह,राजेंद्र बाबू,करम हुसैन,राम रघुवंशमणि ,मोहम्मद शफीक आलम, हरिकृष्ण,सुनैना मित्रा,सुशीला कुमारी ने आदि ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में वीरेंद्र वर्मा ,राकेश कुमार मौर्य, सत्येंद्र त्रिपाठी ,सुनील बाल्मीकि, चंद्रराज, हेमंत श्रीवास्तव, उमेश शुक्ला, सुप्रिया राव, बृजेंद्र कुमार शर्मा आदि शिक्षक साथी मौजूद रहें। धरने के अंत में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को 23 सूत्रीय मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रेषित किया।