शोहरतगढ़ : विष्णु महायज्ञ में पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। विधानसभा के ग्राम सिरवत में रामजानकी मंदिर पर चल रहे विष्णु महायज्ञ में सांसद जगदंबिका पाल ने पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया तथा यज्ञ मंडल तथा राम जानकी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया
कथावाचक अयोध्या के श्री ब्रम्हानंद शास्त्री जी महराज से आशीर्वाद लिया और अपने भाषण में सांसद ने कहा यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है तथा सिरवत में जब भी यज्ञ होता है मैं समय निकालकर जरूर पहुंचता हूं यहां पर मंदिर तथा यहाँ की व्यवस्था देखकर मैं प्रसन्न हो जाता हूं तथा क्षेत्रवासियों से यह भी कहा कि बहुत ही जल्द जो यह शोहरतगढ़ नौगढ़ सड़क है इसका निर्माण शुरू हो जाएगा इसका बजट पास हो चुका है इसको मैं जल्द ही श्रावस्ती तक फोरलेन कराऊंगा इस यज्ञ के आयोजक प्रशुन्न शुक्ला शशि कुमार शुक्ला तथा मुख्य जजमान गुप्तेश्वर चौबे के साथ मंडल अध्यक्ष रमेश मणि, राघवेंद्र मिश्रा, संजय दुबे, चिनकु चौधरी, रामकेश, मनोज बाबा, ओमप्रकाश शुक्ल, दिनेश शुक्ल, आदि लोग के साथ क्षेत्र के भक्तगण मौजूद थे।