गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : काला फीता बंाध कर शिक्षकों ने किया विरोध, शिक्षकों के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-नायक

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सोमवार को सरकार के विरोध में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। शिक्षकों का आरोप है कि उ प्र० शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2023 तथा उ० प्र० माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 व संगत नियमावलियों के अस्तित्व को सरकार खत्म कर रही है। इस विषय में माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश नायक ने कहा कि विगत दिनों उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 विधानमंडल से पारित किए जाने तथा इसके द्वारा उ० प्र० माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 को निरसित किए जाने से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों तथा प्रधानाचार्यों की सेवा सुरक्षा व सेवा शर्तों पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।उ०प्र० शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 21 के द्वारा किसी अध्यापक को पदच्युत करने, सेवा से हटाने, पंक्तिचयुत करने, परिलब्धियों में कमी करने आदि से पूर्व चयन बोर्ड से अनुमोदन लिए जाने की व्यवस्था है।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 में चयन बोर्ड अधिनियम की धारा-21 की भांति सेवा सुरक्षा का प्रावधान न किए जाने से शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इसी प्रकार चयनबोर्ड अधिनियम की धारा 18 व धारा-12 के द्वारा क्रमशः प्रधानाचार्या तथा शिक्षकों के पदोचति की न्याय संगत व्यवस्था के प्रावधान को भी समाप्त कर दिया गया है। शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और सेवा शर्तों संबंधी इन महत्वपूर्ण प्रावधानों को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 में शामिल न किए जाने से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक और प्रधानाचार्य बेहद चिंतित, उद्वेलित और आक्रोशित है। आज 5 सितंबर 2023 शिक्षक दिवस को संस्था के हम समस्त शिक्षक आपसे अनुरोध करते हैं कि शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंभीरता पूर्वक विचार कर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 को वापस लेने तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 व संगत नियमावलियों के अस्तित्व को यथावत बरकरार रखने की कृपा करें। इस अवसर पर श्रीरामकृष्ण द्विवेदी, मो० रफीक, हरिशंकर नीट् कुमार, सांवन कुमार, पवन कुमार, सूबेदार राम, रुक्मिणी गोड, उदय प्रकाश तिवारी, सुनील, तरुण कुमार, सत्य प्रकाश पाण्डेय, सुनील कुमार सिंह, गिरीश कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button