सिद्धार्थनगर : शौचालय खाते में पैसा नहीं और लाभार्थी को दे दिये चेक, लाभार्थी लगा रहा बैंक का चक्कर
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत लाभार्थी को मिला है बारह हजार का चेक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। ग्राम पंचायतों के विकास कार्याे को सरकार जहाँ पारदर्शी कर रही है, वही ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा जमकर धधली बरती जा रही है। सरकार द्वारा लाभार्थियों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ सही समय पर नही मिल पा रहा है। जिसका जीता-जागता उदहारण बर्डपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरगदी में देखने को मिला है। ग्राम पंचायत बरगदी के टोला अहिरौली निवासी राम नेवास पुत्र मुनेश्वर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कराया है, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बारह हजार रुपया का चेक लाभार्थी को आठ जनवरी 2023 को दिया है।
तब से लाभार्थी चेक लेकर ब्लाक व बैंक का चक्कर लगा रहा है। लाभार्थी रामनेवास ने बताया कि वह बैंक पर कई बार चेक भजाने के लिए गया, तो बैंक कर्मियों द्वारा कभी बताया जा रहा है कि खाते में पैसा नही है तो कभी बताया जा रहा है कि खाते पर रोक लगी हुई है। इस वजह से चेक भुगतान नही हो पायेगा, लाभार्थी प्रधान व सचिव के पास गया तो वह समुचित जबाब नही दे रहे है। लाभार्थी ने थक हार कर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की, लेकिन उसके बाद भी लाभार्थी का निराकरण नही हो पाया है। व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि अब सीधे लाभार्थियों के खाते में जा रही है। लाभार्थी रामनेवास को चेक मिलने की जानकारी नही है,अगर चेक दिया गया है तो नियम विरुद्ध है। सचिव व प्रधान से इस प्रकरण में वार्ता की जायेगी। रामप्यारे सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड बर्डपुर-9 शौचालय के सरकारी धन गमन करने के आरोप में पूर्व सचिव व प्रधान पर दर्ज हो चुका है मुकदमा सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बरगदी में बिना शौचालय बने सरकारी धन का बंदर बाट करने के मामले में ग्राम पंचायत बरगदी के पूर्व सचिव भानु प्रताप सिंह व पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार के खिलाफ चार फरवरी को जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श के निर्देश पर एडीओ पंचायत रामप्यारे ने कपिलवस्तु कोतवाली में 48 लाभार्थियों का 5.76 लाख सरकारी धन के गमन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बर्डपुर के कई ग्राम पंचायतों में शौचालय की धनराशि में धधली बरती गई है।