बलरामपुर : सिकंदर बोझी के ग्रामीणों ने नाला कटान को लेकर किया प्रदर्शन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जिला बलरामपुर के सिकंदरबोझी के ग्रामीणों ने नाला कटान की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया है। वही प्रशासन द्वारा सोनडीह गांव को हेंगहा नाला के कटान से रोकने का इंतजाम न किए जाने पर ग्रामीण में आक्रोश दिख रहा है। नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं सुनी गई तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या बताएंगे। बलरामपुर जनपद के तराई क्षेत्र में पहाड़ी नालों की भरमार है। जिसमे धोबइनिया, जमधरा, हेंगहा, कचनी, गौरिया व ढोंढ़वा आदि पहाड़ी नालों सामिल है जो बरसात में हर साल तबाही मचाने है। वही नेपाल की पहाड़ियों पर वर्षा होते ही उसका असर नालों में दिखाई देने लगता है। मामला बलरामपुर जनपद के विकासखंड हरैया के सिंकदरबोझी के मजरा सोनडीह का है। जहां पर पिछले साल आई बाढ़ से आधा दर्जन घर नाले में समाहित हो गए थे।जिससे लोगो का काफी नुकसान हुआ था ।
वही इस बार भी आधा दर्जन घर नाला कटान में हैं। और दिन प्रतिदिन नाला और घरों के बीच दूरी कम होती जा रही है। वही मामले पर ग्रामीण राजदेई, निशा मौर्या, कमला सिंह, विजय प्रकाश, रिंकू,विजय प्रताप सिंह उचितदर विक्रेता ग्राम प्रधान राधेश्याम पासवान विनोद सिंह वीरेंद्र कुमार सिंह दारा झब्बर सिंह जनन्नाथ सिंह मालिकराम तिवारी का कहना है कि यदि नाले पर पुल बनवा दिया जाए तो कटान रुक सकती है। पुल निर्माण की मांग कई बार की जा चुकी है। अधिकारी केवल आश्वासन देकर लौट जाते हैं। लेकिन कोई प्रबंध नहीं हो पाता है।जिसके चलते लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ये गांव है कटान पर वही मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि शंकरपुर, गिरगिटही, गोड़टुटवा, धामपुर, हज्जीपुर व अंधरपुरवा गांव धोबइनिया नाला के कटान पर है। नाला और गांव के बीच का फासला कुछ ही मीटर बचा है।जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी चिंता है। लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें राहत नही दिख रही है। वही मामले पर सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर का कहना है कि मामले की जानकारी बाढ़ खंड को दे दी गई है। जल्द ही कटानरोधी कार्य योजना बनाकर शासन को भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति के बाद कार्य कराया जाएगा।