बीच नदी की धारा में नाव का संतुलन बिगड़ जाने से श्रद्धालुओं सहित एक मासूम बच्चा नदी में गिरा
आसपास के लोगों और परिवार के द्वारा बच्चों को किसी तरीके से बचाया गया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बहराइच लखनऊ रोड पर स्थित मरीमाता मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जबरदस्त रही और लोगों ने मंदिर में जाकर प्रसाद भी चढ़ाया तथा पास में बह रही नदी में नाव में बैठकर घाट के इस पर से उस पार जाने के लिए नाव पर क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु सवार हो गए ज्यों ही नाव कुछ दूर नदी की धारा में पहुंची त्यों ही नाव का सन्तुलन बिगड़ गया और नाव के अचानक पलट जाने से श्रद्धालुओं के साथ एक मासूम बच्चा भी नदी में गिर गया ; फिर किसी तरह से परिवार के लोगों ने बच्चों को और अपने आप को कोई तरीके से बचाया | मिली जानकारी अनुसार श्रद्धालु जिस नाव पर बैठे थे वह नाव पूर्व से ठीक नहीं थी अनफिट थी लेकिन फिर भी नाव चलाने वालों ने इस अनफिट नाव में सवारी को इस तरफ से उसे तरफ ले जाने के लिए बैठा लिया ;
अगर इस अनफिट सवारी नाव को आगे भी न रोका जाता तो बड़ी घटना होने की आशंका बन जाती | नाव पर क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए लेकिन यहां पर किसी भी तरीके से ध्यान नहीं दिया गया; जिससे मनमानी तरीके से अनफिट नाव पर सवारियों को बैठाने का काम बदस्तूर किया गया |