गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बलरामपुर : केवल कागजों में सिमट कर रह गया पानी टंकी का निर्माण कार्य

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। विकास खंड हर्रैया सतघरवा अंतर्गत लक्ष्मनपुर गनवरिया गांव मे प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक नल जल योजना को घर-घर तक जल पहुंचाने का काम नही दिखाई दे रहा है।इस गांव मे दारा मेमर्स द्वारा 209.25 लाख की लगत से पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें बोर्ड पर कार्य पूर्ण करने की तिथि 24-09-24 अंकित है लेकिन कार्य अभी धरातल पर दिखाई नही दे रहा है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि हमारे गाँव में रास्ता को खोदकर केवल पाइप डाला गया है। रास्ते में मिट्टी तक नहीं डाला गया जिससे गाँव का रास्ता काफी खराब हो गया है। जहां पानी के टंकी का निर्माण हो रहा था वहाँ पर अभी तक बोर नहीं किया गया हैं.जबकि बोर्ड पर लिखा कार्य पूर्ण तिथि भी पूरा हो गया हैं। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले किंतु इस गांव मे आज भी पानी टंकी का निर्माण नही हुआ है। जिसके चलते केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना नल जल योजना कागजों में ही दौड़ रही है। ठेकेदारों की लापरवाही व अधिकारियों की सुस्त मॉनिटरिग से इस योजना को पलीता लग रहा है।

हालत तो यह है कि पाइपलाइन बिछने घरों में नल कनेक्शन लग जाने के कई महिनों के बाद भी पानी टंकी निर्माण की कछुआ चाल गति के चलते गांव के लोगों को जल जीवन मिशन का लाभ नहीं मिल रहा है। भीषण गर्मी के समय में भी लोगों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण देशी नल हैंडपंप व कुएं का पानी पीने को मजबूर है। ऐसे में ठेकेदारों की लापरवाही व विभाग की उदासीनता के कारण नल जल योजना सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई है।केंद्र की मोदी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल घरों में ही मिले इसके लिए नल जल योजना शुरू की जिसके तहत गांवो में पाइपलाइन बिछाने घरों में नल कनेक्शन लगाने से लेकर पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। वहीं पाइप लाइन बिछाने एवं घरों में नल कनेक्शन लगाने का ही कार्य प्रायरू सभी ग्राम पंचायतो में पूर्ण हो गया है। ग्रामीण कमलेश. परमेश्वर.दिलीप वर्मा. उमाशंकर.प्रवीण ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने नल कलेक्शन चौंबर बनाने एवं पानी टंकी निर्माण के ठेकेदार द्वारा नल कलेक्शन चेंबर बनाने के दौरान ठेकेदार के द्वारा शुरुआत से ही जमकर भ्रष्टाचार किया गया। सीमेंट नहीं के बराबर डाला गया। चेंबर बनाने के दौरान संबंधित विभाग के कोई भी अधिकारी निरीक्षण करने नहीं पहुंचे जिसका फायदा ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा उठाया गया।जिसके चलते चौंबर बनाने के कुछ दिनों के बाद ही चेंबर टूटना प्रारंभ हो गया। वहीं कई घरों में चेंबर का निर्माण भी नहीं किया गया। ठेकेदार के सुपरवाइजर को बोलने पर आजकल में कार्य चालू हो जाएगा कहकर पल्ला झाड़ रहें हैं।इस संबंध में अधिशासी अभियंता संदीप सिंह ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है.जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button