सिद्धार्थनगर : महादेव बुजुर्ग बॉर्डर से पड़वा तस्करी का धंधा जोरो पर, दुर्घटना में एक पड़वा की मृत्यु
पंकज चौबे/दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सीमा पर तैनात संबंधित विभागों के अधिकारी निजी स्वार्थ के कारण मूकदर्शक बने हुए हैं। जिसके चलते सीमा पर जहां सक्रिय संदिग्ध कार्यों में लिप्त तस्करो एवम् पेशेवर नाबालिक बच्चे कैरियरों के हौसले बुलंद हैं। जानकारों की माने तो ढेबरुआ थाना अन्तर्गत महादेव बुजुर्ग वोर्डर पड़वा तस्करों ने हव बना रखा है जहाँ से रात व सुबह में मवेशियों (पड़वा) को बोर्डर पार किया जाता है।
वही बीती रात ढेबरुआ थाना से मात्र एक किलोमीटर के दूरी पर मालघहिया गांव के पास दुर्घटना में एक पड़वा की मृत्यु व तीन पड़वा गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे तस्कर छोड़ कर फरार हो सूत्रों की माने तो ढेबरुआ थाना व महादेव एसएसबी कैम्प के रास्ते रोजाना लगभग पचासों पड़वा बॉर्डर पर किए जाते है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी ढेबरुआ से बात की गई तो उन्होंने बताया की उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, अब सवाल यह है की पुलिस जब पूरी रात गाती करी है तो इस दुर्घटना के बारे में जानकारी कैसे नही है।