गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : विषैले सांप के काटने से सपेरे की मौत

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। वृहस्पतिवार को सांप पकड़ने के दौरान एक 25 वर्षीय सपेरे की मौत हो गई, घटना गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बरांव नानकार निवासी 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र जुगनू जो सांप पकड़ने का काम करता था, प्रतिदिन की भांति वह वृहस्पतिवार को भी सांप पकड़ने क्षेत्र के ही एक गांव में गया हुआ था। वह सांप को निकालकर अपने पास रख लिया सांप का विष नहीं निकाला था और क्षेत्र के ही जीवपुर चौराहे पर लोगों को दिखाने के लिए वह सांप को बाहर निकाला कि सांप ने उसे ही डस लिया। लेकिन लोगो ने समझा कि प्रतिदिन की भांति फिर वह सांप का विष निकाल कर दिखा रहा होगा और सांप के डसने के बाद भी वह वहां से सांप को रखकर चल दिया। आगे जैसे ही वह अपने गांव बरांव नानकार स्थित मदरसे के प्रांगण में पहुंचा कि वह वही चक्कर खा कर गिर गया। वह पूर्व में शराब का सेवन भी करता था और इधर उधर पड़ा रहता था, इसलिए लोगों को लगा कि वह नशे की हालात में है इसलिए गांव के लोग उसके पास नहीं गए। जब तक लोगों को समझ में आता तब तक उसकी जान जा चुकी थी सूचना पाकर उसके घर वाले भी मृतक के शव के पास पहुंचे मृतक के पिता जुगुन ने थाने पर तहरीर दी है। मौके पर गोल्हौरा थाना अध्यक्ष मय हमराही पहुंचकर शव का पंचायतनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। इस सन्दर्भ में गोल्हौरा थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button