गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर :  जोगिया ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी ने मनाया जयन्ती

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती पर भाजपा युवा नेता एंव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी ने जोगिया ब्लाक पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी ने कार्यालय पर दोनो महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गांधी की अहिंसक नीतियों, नैतिक आधारों, अद्भुत नेतृत्व क्षमता ने और अधिक लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा।

उन्होंने सभी धर्मों को एकसमान मानने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, पुरुषों और महिलाओं को बराबर का दर्जा देने और दलितों-गैर दलितों के बीच की युगों से चली आ रही खाई को पाटने पर जोर दिया। स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग देश व समाज को स्वच्छ और स्वस्थ्य रखने के लिए स्वच्छता को प्राथमिकता दें अपने आस पास साफ सफाई रखें साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे व स्वच्छता हेतु अपना पूर्ण सहयोग करें नये भारत के निर्माण मे भागीदार बनें। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा रचनात्मक और सामाजिक काम करते है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित है। भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं सत्य अहिंसा व प्रेम का संदेश देता बापू का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है। भारतीय राजनीति को मानवीय मूल्यों एवं लोकतांत्रिक आदर्शाे से अभिसिंचित करने वाले जननायक जय जवान जय किसान उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री जी को उनके जयन्ती पर कोटिशः नमन।

Related Articles

Back to top button