गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : नपा के पास कूड़ा निस्तारण हेतु स्थान होने पर भी राप्ती किनारे फेका जा रहा कूड़ा

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। नपा प्रशासन के पास कूड़ा कचरा डंपिंग के लिए चिन्हित जमीन मौजूद होने के उपरांत भी नगर क्षेत्र का प्लास्टिक युक्त कचरा राप्ती नदी पुल के दोनों तरफ डाला गया है ।यही हाल बांसी इटवा रोड पर राजकीय पॉलिटेक्निक मोड़ से लगायत नगर सीमा क्षेत्र से आगे चाईजोत के समीप तक रोड पटरी पर कचरा डालने की है। कचरा डालते समय जिम्मेदार कर्मियों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तक का ध्यान नहीं दिया है। विद्यालय से लगभग 30 मीटर दूर स्थित बांसी इटवा रोड की उतरी पटरी पर भारी मात्रा में प्लास्टिक युक्त कचरा डाला गया है ।

नपा प्रशासन के कचरा प्रबंधन समिति उक्त प्रयोग से वातावरण के प्रदूषित होने का खतरा बना हुआ है। बारिश होने के बाद यदि स्थिति यथावत रहती है तो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रह रही छात्राओं अध्यापको और अन्य कर्मियों को दुर्गंध उक्त प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा। उक्त बाबत ईओ मुकेश कुमार ने कहा कि जो कचरा दिखाई दे रहा है वहा मिट्टी डाल दिया जाएगा। बंसी इटवा रोड की स्थिति को तत्काल दिखाएंगे।

Related Articles

Back to top button