गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराज्य

महराजगंज : पूर्व विधायक को पुलिस ने हेलमेट जांच के दौरान रोक

दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बुध चौक पर सोनौली पुलिस ने यातायात जागरूकता अभियान के क्रम में भारत से नेपाल सहित स्थानीय कस्बे में बाइक से भ्रमण करने वाले लोगों की पुलिस ने गहन जांच किया। इस जांच के क्रम में पूर्व विधायक नौतनवा भी फस गए। और उन्होंने हेलमेट लगाया और क्षेत्र की जनता को हेलमेट लगाकर चलने की अपील भी किया। खबरों के मुताबिक आज हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विभिन्न स्थानों से भ्रमण कर सोनौली क्षेत्र के बुध चौक पहुंच गई और दोपहिया वाहनों की जांच शुरू कर दिया। जो लोग हेलमेट लगाकर नहीं चल रहे थे।

उन्हे रोककर हेलमेट लगाने का समय दिया गया। इसी क्रम में प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव ने स्वयं स्कूटी से नगर में टहलने जा रहे पूर्व विधायक नौतनवा समाजवादी पार्टी के नेता कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह को रोक लिया। विधायक हेलमेट लगाकर पुलिस जवानों के साथ फोटो खिंचवाए और जनता से अपील किया कि घर से निकले तो हेलमेट अवश्य लगाकर निकले यह हमारी सुरक्षा के लिए है। पुलिस ने पूर्व विधायक को हेलमेट लगाने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हालांकि पुलिस द्वारा पूर्व विधायक को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोककर जांच करने की खबर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

Related Articles

Back to top button