उत्तर प्रदेशबहराइच
आत्महत्या से प्रेरित सम्बन्धित मामले में एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
नानपारा / बहराइच | अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक नानपारा प्रदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 568/2024 धारा 108 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल शकूर खान निवासी नव्वापुरवा दा० गुलालपुरवा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को आज गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही करके न्यायालय भेज दिया गया | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 चन्द्रसेन, हे0 का0 सीताराम,कां0 दिवाकर सिंह शामिल रहे |