गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : निपुण भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण का तृतीय चरण हुआ पूर्ण

निपुण विद्यालय बनाने के लिये शिक्षक हो रहे प्रशिक्षित

दैनिक बुद्ध का संदेश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। निपुण विद्यालय बनाने के लिए प्रतिभागियों को निपुण भारत मिशन के तहत नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित एफएलएन (फाऊण्डेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी) प्रशिक्षण के तृतीय चरण की पूर्ण हुआ। विभिन्न विद्यालयों से आये सौ प्रतिभागी शिक्षकों का अलग-अलग दो कमरों में रजिस्ट्रेशन किया था। प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन मोड में निर्धारित प्री टेस्ट दिया। प्रशिक्षक एआरपी उमेश कुमार, अरविन्द कुमार आर्य, ध्रुव नारायण सिंह, राम नरायन ने विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षामित्र को निपुण विद्यालय बनाने के लिए भाषा व गणित के सन्दर्शिका आधारित शिक्षण कार्य करने, ट्रैकर, कार्यपत्रक, निपुण तालिका व शिक्षक डायरी को भरने का तरीका बताया।

समूह कार्य के माध्यम से सप्ताह के कार्य का तरीका सीखा। प्रशिक्षण के तृतीय फेरे के तहत दो अलग-अलग कमरों में कुल सौ शिक्षक शिक्षामित्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रशिक्षु सीमा सिंह, कुमुद, पूजा त्रिपाठी, विवेक, राहुल पाण्डेय, रीता आर्या, मन्जू गुप्ता, सुनीता गौतम, अब्दुल हफीज, द‌याशंकर विश्वकर्मा, अरविन्द कुमार वर्मा, यशवन्त राय, सन्दीप शुक्ला, हरिगोविन्द चौधरी, अजय प्रकाश पाण्डेय, रमेश चन्द्र शुक्ला, केशवनारायण पाण्डेय, संजय पाठक, बलिराम आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button