बस्ती : खलिहान की जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के बोदवल निवासी विरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र राजमन सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र देकर नगर पंचायत मुण्डेरवा के वार्ड नम्बर 7 में बरडाड गांव में स्थित खलिहान की जमीन गाटा संख्या 603/0.253 एवं गाटा संख्या 602/0.152 हेक्टेयर भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया है। डीएम को दिये पत्र में विरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र राजमन सिंह ने कहा है कि उनके पिता राजमन सिंह के नाम राजस्व ग्राम बरडाड में खेती है। नगर पंचायत मुण्डेरवा के निवासी लौटू पुत्र मुनेसर के के साथ ही लगभग 16 लोगों ने खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है।
इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर अनेक स्थानांे पर अवैध कब्जा हटाने के लिये पत्र भेजा गया, नगर पंचायत मुण्डेरवा के अधिशासी अधिकारी ने जिलाधिकारी को 21 जून 2024 को भेजे पत्र में कहा है कि सम्बंधित भूमि का सीमांकन तहसीलदार द्वारा गठित संयुक्त टीम से कराया गया जिसमें 15 लोगों का पक्का निर्माण अवैध कब्जा पाया गया। एक सप्ताह के भीतर भूमि खाली करने हेतु नोटिस भेजा गया। यदि कब्जा नही हटाया जाता तो कार्रवाई की जायेगी किन्तु मामला ठंडे बस्ते में हैं। विरेन्द्र प्रताप सिंह ने डीएम से आग्रह किया है कि अवैध कब्जा प्राथमिकता से हटवाया जाय।