बलरामपुर : प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी में कूटरचित जियो टैग करने वाले संस्था के कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में बड़े पैमाने पर फर्जी जियो टैग कर भुगतान का मामला आया है,बलरामपुर पुलिस ने शिकायत कर्ता नीरज कुमार सिंह नि0 8/20 क्रियटिव कन्सोर्टियम कीर्ति नगर नई दिल्ली द्वारा थाना कोतवाली बलरामपुर और उतरौला पर धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/316(5)/61(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया था जिसमे उल्लखित किया गया था कि प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना मे संस्था के कर्मी व लाभार्थियों के द्वारा उक्त योजना से सम्बन्धित लाभार्थियों के अर्द्धनिर्मित मकानों के स्थान पर पूर्व से निर्मित मकानों पर फर्जी जियो टैग करते हुए कूटरचित जियो टैग अभिलेख भुगतान हेतु तैयार कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया ।जिसकी गहन विवेचना की गई जिसमें जियो टैग डाटा का सत्यापन से अभियुक्तगणों द्वारा धोखाधड़ी कर अभियुक्तों द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने का अपराध कारित किया जाना पाया गया। घटना में संलिप्त पाए गए 04 अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एवम् 03 अभियुक्तों थाना कोतवाली उतरौला द्वारा अभियोग पंजीकरण के 48 घण्टे के अंदर कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा हम लोगों को जियो टैग कर सत्यापन हेतु नियुक्त किया गया है हम लोगो द्वारा जियो टैगिंग लोकेशन में हेरफेर कर आवंटी को प्रधान मंत्री शहरी आवासों का सत्यापन कर उसे व स्वयं लाभ प्राप्त करते है। अभियुक्त 1. कार्तिक मोदनवाल पुत्र विष्णु मोदनवाल 2. विजय कुमार यादव पुत्र फतेह बहादुर यादव 3. मो0 वशीक पुत्र मो0 शफीक 4. मो0 समीर पुत्र मोहम्मद शफीक को नहरबालागंज बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिक मोदनवाल व विजय कुमार यादव द्वारा ब्तमंजपअम ब्वदेवतजपनउ संस्था में जियो टैग डाटा का सत्यापन का कार्य किया जाता था। इनके द्वारा मिलीभगत करके लाभार्थियों के आवास की गलत तरीके से अर्द्धनिर्मित मकानों के स्थान पर पूर्व से निर्मित मकानों की जियो टैगिंग करके लाभार्थी अभियुक्त मो0 वशीक व मो0 समीर को अनुचित लाभ पहुंचाया गया तथा अभिलेखो में कूटरचना करके भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।