उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
उस्का बाजार : टेंपो चोरी का मुकदमा दर्ज
दैनिक बुद्ध का संदेश
उस्का बाजार। उस्का बाजार नगर क्षेत्रांतर्गत रामनगर वार्ड के मोगलहा टोला में कुछ दिन पूर्व हुई टेंपो चोरी से संबंधित मामला शुक्रवार की पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है़। कस्बा के मोगलहा निवासी शैलेंद्र अग्रहरि ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके दुकान के सामने खड़ी टेंपो को रात में अज्ञात लोगों के द्वारा उस समय चोरी कर ली गई जब वह घर पर सोए हुए थे। बाद में बहुत ढूंढने के बाद भी नहीं मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है़। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने कहा कि तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है़। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।