बाराबंकी : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत व महिला गंभीर रूप से घायल
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर में एक बड़ा सड़क हादसा होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। महमूदाबाद से सिरौली जाने वाले मार्ग पर डूंड़ी के निकट भंगी बाबा मजार के पास एक डंपर ने रोड के किनारे लगे शीशम के पेड़ से डंपर न्च्78/च्ज्1839 का ऊपरी हिस्सा लटके पेड़ से टकरा जाने पर पेड़ का ऊपरी हिस्सा कट गया उसी समय डंपर के पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार उमेश कुमार पुत्र रामनारायन ग्राम गोपालपुर खजूरी तहसील सिरौलीगौसपुर अपने निजी कार्य से सिरौली जा रहा था!कि अचानक डंपर शीशम के पेड़ से टकरा जाने पर टूट गया और पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल न्च् 41/ट 8193 पर एक महिला सहित के ऊपर जा गिरी जिससे उमेश कुमार पुत्र राम नारायन की मौके पर ही मौत हो गई और गाड़ी पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस नें घायल महिला को नजदीकी सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया सूत्रों की माने तो यह कहना भी संभव है की वन विभाग यदि काफी समय से लगा यह पेड़ रोड पर लटक रहा था तो वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को इसे कटवा देना चाहिए था। जिससे वाहन आने जाने में कोई परेशानी ना होती लेकिन आज जब हादसा हो गया तो वन दरोगा अपने कर्मचारियों सहित उस पेड़ को काटने पहुंच गए! इस मौत की घटना में वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी कहीं ना कहीं जिम्मेदार हैं। आज उसका अंजाम आम जनमानस को झेलना पड़ा। इस घटना को सफदरगंज पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।