गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार आज मनाया जाएगा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ सोमवार को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां पुरी हो चुकी हैं। कस्बे के मुस्लिम बहुल मोहल्लों व गांव को झंडी पताका और बड़े बड़े स्वागत द्वार बनाकर बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। इसके अलावा बाजार में दुकानें सजी हुई हैं। वहीं गांवों में गली-मोहल्ले की सड़कों को दोनों किनारे से सजाया गया है। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर क्षेत्र के अधिकतर गांवों में हर साल की तरह सोमवार को जुलूस निकाले जाएंगे। जूलूस में अलग-अलग स्कूलों मदरसों के छात्र-छात्राओं की ओर से शिरकत की जाएगी। वहीं इसमें शहर के प्रमुख व्यक्ति हिस्सा लेंगे। क्षेत्र भर में लोगों ने अपने अपने घरों को दुल्हन की तरह सजाया है। कस्बे के डाकबंगला तिराहे पर स्थित मदरसे से सोमवार की सुबह नौ बजे जश्ने ईद मिलादुन नबी का जलूस निकलेगा जो मगंल बाजार लोहा मंडी, अकबरनगर, श्यामनगर, राजेंद्रनगर बाले मियां का मैदान, कोतवाली रोड ,रोडवेज चौराहा होते हुए नरकटहा में इमामबाड़ा वाली मस्जिद पर पहुंचकर समाप्त होगा।

Related Articles

Back to top button