कुशीनगर: 15 अगस्त का कार्यक्रम देश भक्ति गीतों के साथ हुआ सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
कुशीनगर। स्वामी दयानन्द सरस्वती डिग्री कालेज के द्वारा हर घर तिरंगा के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गई यह यात्रा कालेज के अध्यक्ष डा साहब ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। हर घर तिरंगा यात्रा कालेज से होते हुए धुरिया भाठ, गुरुम्हिया गोपाल टोला, गुरुम्हिया माफी, गुरुम्हिया अछैबर टोला, गुरुम्हिया सिताराम टोला, वंसराजटोला, सिंसई, बकुलादह, कुडवा उर्फ दिलिपनगर, पन्डीत टोला आँचलपट्टी, हीरामन टोला, माली टोला, धुरिया खास, मोतीपुर होते हुए बेलवा पलकधारी सिंह, वटेसरा से कालेज पर वापस पहुंची।
इसके बाद कसया में स्थित कालेज परस्वतंत्रता दिवस के अवसर में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत माता के वीर शहीदों,स्वतंत्रतता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर साहब ने वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। एक्सीलेंस चिल्ड्रेन एकेडमी धुरिया एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में सबसे ज्यादा योगदान विद्यालय अध्यापिका रिसिका यादव, खुशी व शशिवाला का रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक पान्डेय ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजन सिंह ने किया। कार्यक्रम आयोजक स्वामी दयानन्द सरस्वती डिग्री कालेज कसया कुशीनगर के प्रबन्धक अमर प्रकाश राय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कालेज संरक्षक/एडवोकेट गौरव राय, मधु मिश्रा, मिडिया प्रभारी राजन सिंह, सहित इत्यादि विद्यार्थी उपस्थित रहे।