गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अंबेडकरनगर : एग्री स्टैक डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु हुई बैठक

दैनिक बुद्ध का संदेश
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एग्री स्टैक डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में तहसील अकबरपुर, टाण्डा व भीटी के क्षेत्रीय कर्मचारी लेखपाल, कानूनगो, पंचायत सहायक, गन्ना पर्यवेक्षक, प्राविधिक सहायक, वी0टी0एम0 एवं ए0टी0एम0 कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया।कार्यक्रम के आयोजक डॉ अश्वनी कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक द्वारा सभी का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी दी गई, उन्होंने बताया की रजिस्ट्री से गोल्डन कार्ड बन जाएगा, जिसे पीएम किसान योजना, के0सी0सी0 बनवाने एम0 एस0पी0 आसानी हो जाएगा। जिन किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन्हें भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं प्राप्त हो सकेगा।

दिनांक 8 जुलाई 2024 से फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरे जनपद में कैंप लगाकर किया जाएगा। इसके लिए किसानों को कैंप में अपना आधार, आधार से लिंक मोबाइल एवं अपनी खतौनी लेकर उपस्थित होना होगा, जिससे मौके पर फार्मर रजिस्ट्री हो जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कैंप से दो दिन पूर्व गांवो मे जन जागरूकता के माध्यम से या डुग्गी पीटवाकर सबको जानकारी दी जाए, जिससे अधिक से अधिक फार्मर रजिस्ट्री कार्य संपन्न हो सके । इसमें राजस्व, कृषि, गन्ना एवं पंचायत विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी टीम भावना से कार्य करेंगे तो परिणाम बहुत ही अच्छा आएगा। अपर जिलाधिकारी डॉ .सदानंद गुप्ता ने सभी को अवगत कराया कि इसमें कृषि की भूमि का उल्लेख ही करना है, आबादी की जमीन इसमें नहीं सम्मीलित होगी। प्रशिक्षण के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी टांडा मोहन लाल गुप्ता, उप जिलाधिकारी भीटी सौरभ शुक्ला, उप कृषि निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार सिंह,जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, भूमि संरक्षण अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमरेंद्र प्रसाद, ईडीएम एजाज रसूल, क्षेत्रीय कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। कल दिनांक 04 जुलाई 2024 को तहसील जलालपुर तथा आलापुर के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button