गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मत्स्य सम्पदा योजना को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन से प्रगतिशील मत्स्य पालको ने केसीसी ऋण हेतु कहा गया। जिलाधिकारी ने संबधित को केसीसी हेतु निर्देया दिया गया।

जिला स्तरीय समिति द्वारा कुल 217 आवेदको के विभिन्न योजनान्तर्गत (निजी भूमि पर तालाब हेतु 98, प्रथम वर्ष निवेश-98, मत्स्य आहार ज्लांट-02, वृह्रद आर0ए0एस0 02, लघु आर0ए0एस0 01, मत्स्य बीज हैचरी 01, रियरिंग इकाई 02, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र 01, मोटर साइकिल विद आइस वॉक्स 07, साइकिल विद आइस वॉक्स 03 एवं कियोस्क हेतु 01) आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये है। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड आर0के0नेहरा तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button