पयागपुर / बहराइच | बहराइच जिले के पयागपुर के ग्राम कलुई निवासी भौतिक विज्ञान के शोध छात्र अविनाश शुक्ल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में Development of metal oxide nanoparticles doped with magnese oxide for industrial waste water treatment विषय पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश से डा० अनिल यादव (ऐसोसिएट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान विभाग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ) के निर्देशन में परियोजना प्राप्त कर विश्व भर में फैली पानी की समस्या,फैक्ट्रियो से दूषित जल का संरक्षण कर कैसे साफ कर मानव जीवन में प्रयोग के योग्य बनाया जाय व जनजीवन को जल संकट से बचाने मे कैसे मदद की जाय ; इस पर कार्य कर सरकार व पर्यावरण के मंशा को धार देंगे अविनाश | मिली जानकारी अनुसार अविनाश एक बेहद ही सामान्य परिवार से आते हैं इनके पिता एक बहुत ही सामान्य किसान है | अपने पिता से प्रेरणा लेकर विज्ञान के क्षेत्र मे आगे बढ़कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से परास्नातक भौतिक की शिक्षा प्राप्त कर इन्होने इथेनाल सेंसिग पर रसियन साइंटिस्ट के साथ शोध पत्र भी प्रकाशित किया है अब जल संरक्षण के लिए कार्य करेंगे अविनाश। ।
Related Articles
Check Also
Close